कार्यक्रम . कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
Advertisement
मेहनत करने वाले बढ़ते हैं आगे
कार्यक्रम . कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित क्रिकेट मैच का हुआ उद्घाटन करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय रोहाई के खेल मैदान में क्रिकेट के मैच का उद्घाटन शुक्रवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन एवं जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके […]
क्रिकेट मैच का हुआ उद्घाटन
करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय रोहाई के खेल मैदान में क्रिकेट के मैच का उद्घाटन शुक्रवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन एवं जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर आयोजित मैच में करपी तथा करवा बाजितपुर के बीच क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर वाजितपुर की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. संवाद प्रेषण तक करपी की टीम ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाये हैं. संवाद प्रेषण तक मैच जारी था. इसके पूर्व 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विजेता छात्र- छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया.
पुरस्कार का वितरण जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन एवं जिला परिषद अध्यक्ष संजय कुमार ने बारी-बारी से किया. भाषण प्रतियोगिता में गौरव कुमार, सुप्रिया कुमारी ,शिवम कुमार, संगीत प्रतियोगिता में सिमरन कुमारी ,प्रियंका कुमारी ,मनीषा कुमारी ,दहेज प्रथा पर आधारित नाटक में सोनू कुमार ,गौतम कुमार, शुभम कुमार तथा स्वागत गान में रुचि कुमारी, रीना कुमारी ,प्रियंका कुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन काफी मायने रखता है, क्योंकि इसमें इन कार्यक्रमों के द्वारा छात्र -छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है . ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र- छात्राओं में जो झिझक देखने को मिलती है, वह चीज नहीं होता है . नतीजतन पढ़ाई के साथ- साथ दिमाग भी काफी तेज हो जाता है एवं बच्चों में प्रतियोगिता की भावना पैदा होती है. मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है . ऐसे खिलाड़ी क्रिकेट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारते हैं और इसी में जो मेहनत लगाते हैं. जो मेहनत से खेल खेलते हैं वह आगे बढ़ते और गांव और देश का नाम रोशन करते हैं . इन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावनाओं के साथ खेलने का अनुरोध किया . इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, शिक्षक नंदकिशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रमेश पांडे समेत दर्जनों लोगों ने अपनी बातें रखीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement