शराबबंदी का हर हाल में होगा पालन
अरवल : सरकार की नीतियों को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास किया जा सके. उक्त बातें नवनियुक्त जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध […]
अरवल : सरकार की नीतियों को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास किया जा सके. उक्त बातें नवनियुक्त जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जायेगा. नये शराबबंदी अध्यादेश का अनुपालन हर हाल में किया जायेगा. उन्होंने आमलोगों से बाल विवाह,
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रों में परिवर्तन लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य को अंजाम देने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दशहरा एवं मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर एसपी दिलीप कुमार मिश्र, डीएसपी शैलेंद्र कुमार भी मौजूद थे.