आइसा व इनौस ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया

प्रदर्शन. महंगाई बढ़ने का किया विरोध अरवल ग्रामीण : अरवल -जहानाबाद मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन जिला इकाई व आइसा के संयुक्त तत्वावधान में पीएम नरेंद्र मोदी का अरवल -जहानाबाद मोड़ पर पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 5:25 AM

प्रदर्शन. महंगाई बढ़ने का किया विरोध

अरवल ग्रामीण : अरवल -जहानाबाद मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन
वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन जिला इकाई व आइसा के संयुक्त तत्वावधान में पीएम नरेंद्र मोदी का अरवल -जहानाबाद मोड़ पर पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के पूर्व भाकपा-माले जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अरवल-जहानाबाद मोड़ पर पहुंचा और वहां पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देशवासियों को अच्छे दिन का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री ने जीएसटी बिल लागू करते हुए कहा था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और महंगाई कम होगी.
लेकिन सच्चाई यह है कि पहले की तुलना में विकास दर दो फीसदी से कम हो गया है. महंगाई की मार से देशवासी बेहाल हो रहे हैं. सभी वस्तुओं की मूल्य वृद्धि को वापस किया जाये ताकि अाम जनता राहत की सांस ले सके. इस अवसर पर इनौस जिला सचिव रवींद्र यादव, आइसा संयोजक पूनम कुमारी, राहुल कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
टीईटी के रिजल्ट पर अभ्यर्थियों ने खड़े किये सवाल:कुर्था . बिहार बोर्ड की ओर से गुरुवार को घोषित टीईटी के रिजल्ट पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाये हैं. प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बाजार निवासी बबली कुमारी रौल नंबर 8501175148 ने कहा कि हमारे रिजल्ट में दिखाया जा रहा है कि इनवैलिड ड्यू टू व्हाइटनर, जबकि मैं व्हाइटनर लेकर गयी ही नहीं थी. बावजूद मेरा रिजल्ट अमान्य कैसे करार दे दिया गया. कई अभ्यर्थियों की भी यही शिकायत है . उन्होंने कहा कि हमलोग आरटीआई दाखिल करेंगे, चूंकि टीईटी के रिजल्ट में पास से ज्यादा अमान्य का रिजल्ट जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version