जेल में चला सर्च अभियान दो मोबाइल हुए जब्त

काको : पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने मंगलवार को काको स्थित मंडल कारा में औचक सर्च अभियान चलाया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि जेल में कुछ कैदियों के पास आपत्तिजनक सामान है. सूचना के उपरांत उन्होंने मंडल कारा में सर्च अभियान चलाया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:44 AM

काको : पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने मंगलवार को काको स्थित मंडल कारा में औचक सर्च अभियान चलाया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि जेल में कुछ कैदियों के पास आपत्तिजनक सामान है. सूचना के उपरांत उन्होंने मंडल कारा में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान प्रत्येक वार्डों की जांच की. इसके दौरान उन्होंने जेल के अंदर से दो मोबाइल, कई चार्जर, खैनी, सिगरेट, चिल्लम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया.

एसपी के निरीक्षण के दौरान काराधीक्षक, काको के थानाध्यक्ष तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. इस संबंध में कारा प्रशासन द्वारा काको थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. आखिर सवाल यह उठता है कि काफी जांच-पड़ताल के बाद कैदियों से मुलाकातियों की मुलाकात करने की इजाजत दी जाती है. बावजूद जेल में आपत्तिजनक सामान मिलना व्यवस्था पर सवाल है.

Next Article

Exit mobile version