खुदौरी पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव
हुलासगंज : खुदौरी पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए भटकना पड़ता है. खुदौरी पंचायत में छह राजस्व गांव हैं. पंचायत में दो उपस्वास्थ्य केंद्र हैं. लोगों का इलाज उस अस्पताल में नहीं होता है. डॉक्टर भी नहीं हैं. एक एएनएम के सहारे सिर्फ इलाज के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. स्वास्थ्य केंद्र […]
हुलासगंज : खुदौरी पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए भटकना पड़ता है. खुदौरी पंचायत में छह राजस्व गांव हैं. पंचायत में दो उपस्वास्थ्य केंद्र हैं. लोगों का इलाज उस अस्पताल में नहीं होता है. डॉक्टर भी नहीं हैं. एक एएनएम के सहारे सिर्फ इलाज के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गंदगी का अंबार लगा है. साफ-सफाई का अभाव है. वहीं, पंचायत के अधिकतर गांवों में आज भी नाली-गली की समस्या बनी हुई है. कई गांवों में सड़कों की हालत भी खराब है.
बारिश होने पर पंचायत के कई गांवों में स्थिति नारकीय बन जाती है. आने-जाने में भी लोगों को परेशानी होती है. खुदौरी की जनसंख्या 9876 है लेकिन पंचायत के किसी भी गांव में उच्च विद्यालय नहीं है. न ही शौचालय की स्थिति अच्छी है. पंचायत के मुखिया एवं समाजसेवियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु किये गये प्रचार-प्रसार का व्यापक असर दिखा तथा लोग तेजी से शौचालय का निर्माण करा रहे हैं.