ओडीएफ के लिए किया जागरूक
मुहिम. सरकार घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही अरवल ग्रामीण : सरकार की ओर से चलाये जा रहे खुले में शौच मुक्त अभियान की सफलता के लिए बुधवार को जिले के बख्तारी गांव विगहा, टांडी पर पूर्व रोहाई पंचायत के उपमुखिया भोला सिंह के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया गया. […]
मुहिम. सरकार घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही
अरवल ग्रामीण : सरकार की ओर से चलाये जा रहे खुले में शौच मुक्त अभियान की सफलता के लिए बुधवार को जिले के बख्तारी गांव विगहा, टांडी पर पूर्व रोहाई पंचायत के उपमुखिया भोला सिंह के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया गया. लोगों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया. इस दौरान घर-घर जाकर इस कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में लोगों को सोच में बदलाव लाने की जरूरत है. सरकार घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है. आप लोग अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराकर इस प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते है.
राशि को प्राप्त करने में लोगों का ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जिस घर में शौचालय नहीं है, उस घर की बहू-बेटियों को शौच जाने के लिए सूर्यास्त का इंतजार करना पड़ता है, जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियों की आशंका बनी रहती है. उपमुखिया सिंह ने पंचायत को ओडीएफ बनाने में सहयोग करने के लिए आह्वान किया.