अरवल : छठ महापर्व के अवसर पर जिले क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं को कई प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर दिखे. छठव्रतियों के लिए फल, नारियल व अन्य पूजन सामग्री उपलब्ध करायी गयी. सामाजिक संगठन जन निर्माण मंच के तत्वावधान में शहर के जनकपुर धाम घाट पर छठव्रतियों के लिए शुद्ध पेयजल एवं व्यापक पैमाने पर मिठाई का वितरण किया. इस अवसर पर जन निर्माण मंच के अध्यक्ष नवल कुमार ने व्याप्त भ्रष्टाचार एवं विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया.
वहीं बख्तारी सूर्यमंदिर घाट पर आदर्श नवयुवक संघ के लोगों द्वारा पेयजल, चाय उपलब्ध कराया गया. इस दौरान मोथा सूर्यमंदिर घाट, भादासी सूर्यमंदिर घाट , प्रसादी इंगलिश, मोदनसिंह टोला छठ घाट, अमरा, हसनपुर के अलावा अन्य छठ घाटों पर स्थानीय युवा कमेटियों द्वारा व्रतियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. वहीं पर्व के अवसर पर कई सूर्य मंदिरों में 24 घंटे का अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया.