7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में निशा ने लहराया परचम

कलेर (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बुधन बिगहा निवासी मास्टर रामचंद्र सिंह के घर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी जब उनकी पतोहू ने 29वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा ओबीसी में प्रथम रैंक प्राप्त किया है. पौत्रवधू निशा कुमारी पति कौशल कुमार सिंह ने बताया कि काश मेरे पापा होते तो आज […]

कलेर (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बुधन बिगहा निवासी मास्टर रामचंद्र सिंह के घर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी जब उनकी पतोहू ने 29वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा ओबीसी में प्रथम रैंक प्राप्त किया है. पौत्रवधू निशा कुमारी पति कौशल कुमार सिंह ने बताया कि काश मेरे पापा होते तो आज उनका खुशी से सीना चौड़ा हो जाता. बचपन में गोद में लेकर मेरे पापा कहा करते थे कि एक दिन मेरी बेटी जज बनेगी. उनका उस दिन का वाणी आज सत्य निकली.
मैं फिल्मों में जजों को फैसला करते देखती तो मुझे लगता था कि मैं भी निष्पक्ष न्याय करूंगी और मैंने जज बनने की तमन्ना के साथ लगन से पढ़ाई शुरू की. प्रेम आलोक मिशन स्कूल पटना से 2006 में मैट्रिक पास की. उसी विद्यालय से 2008 में इंटर पास करने के बाद बीएन कॉलेज पटना से ही बीबीए की पढ़ाई की.
वर्ष 2011-14 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी एवं 2015-17 बैच में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली से एलएलएम की डिग्री हासिल की. मुझे ससुराल से भरपूर सहयोग मिला. मेरे ससुर सुरेंद्र प्रसाद सिंह हमेशा प्रोत्साहित करते थे. मेरे पति कौशल कुमार भारत सरकार में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और उनका भी मुझे काफी सहयोग मिला. आज मैं सभी के सहयोग अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकी हूं. मेरी मां उषा सिन्हा एवं भाई राहुल कुमार को मेरी कामयाबी की सूचना मिली तो वह फूले नहीं समा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें