आठ लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
वंशी (अरवल ) : वंशी थाना क्षेत्र के धरनई पुल के समीप पुलिस ने दो युवक को आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वंशी थाना प्रभारी हरिराम दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही धरनई पुल के समीप धरनई निवासी पप्पू सिंह तथा धरनई टोला मैनीगढ़ निवासी सुदामा चौधरी को […]
वंशी (अरवल ) : वंशी थाना क्षेत्र के धरनई पुल के समीप पुलिस ने दो युवक को आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वंशी थाना प्रभारी हरिराम दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही धरनई पुल के समीप धरनई निवासी पप्पू सिंह तथा धरनई टोला मैनीगढ़ निवासी सुदामा चौधरी को शराब के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि सुदामा चौधरी के पास तीन लीटर तथा पप्पू सिंह के पास पांच लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की गयी. शराब अधिनियम के तहत दोनों आरोपित को जेल भेजा गया.