रमता हत्याकांड में हो इंसाफ

17 को पिड़हो गांव से पटना राजभवन तक निकाली जायेगी पदयात्रा करपी(अरवल) : रमता को इंसाफ दिलाने को लेकर रमता संघर्ष समिति के तत्वावधान में 17 नवंबर को पिड़हो गांव से पटना राजभवन तक महा पदयात्रा शुरू की जायेगी. इसकी जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सह रमता संघर्ष समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 4:39 AM

17 को पिड़हो गांव से पटना राजभवन तक निकाली जायेगी पदयात्रा

करपी(अरवल) : रमता को इंसाफ दिलाने को लेकर रमता संघर्ष समिति के तत्वावधान में 17 नवंबर को पिड़हो गांव से पटना राजभवन तक महा पदयात्रा शुरू की जायेगी. इसकी जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सह रमता संघर्ष समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव ने करपी प्रखंड के पिड़हो गांव में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. रमता संघर्ष समिति के संयोजक ने बताया कि एक गरीब घर की लड़की रमता घर से गरीबी को दूर करने के लिए प्रतिदिन पुलिस की तैयारी करने के लिए औरंगाबाद जिले के रघुनाथपुर सड़क पर दौड़ लगाती थी, परंतु नौ सितंबर को अपराधियों ने उसका अपहरण कर उसकी हत्या करते हुए 10 नवंबर को उसके शव को नाले में फेंक दिया. इस घटना की सीबीआई जांच की मांग या सीआईडी जांच की मांग संघर्ष समिति के द्वारा की जाती है.
साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजे एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग लगातार की जाती रही है. जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह का सहयोग उपलब्ध नहीं कराया गया है. संयोजक मंडल के लोगों ने बताया कि महापदयात्रा 17 नवंबर को पिड़हो गांव से शुरू होकर 20 नवंबर को पटना पहुंच कर राज भवन एवं मुख्यमंत्री तक मिलने के लिए पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को पटना
पहुंचकर राज्यपाल महोदय एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगायेंगे. संघर्ष समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव ने जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि जब तक रमता को इंसाफ नहीं मिल जाता है, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमता के पिता राधेश्याम साव, रंजीत कुमार, डॉ मुन्ना शर्मा, पूर्व मुखिया अरविंद राजवंशी समेत पिरहो के सैकड़ों लोग भी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version