अंडे की बढ़ी कीमतो से शिक्षकों को छूट रहे पसीने
कुर्था अरवल : एक तरफ राज्य सरकार ने एमडीएम में बच्चों को अंडा परोसने का निर्देश दिया है, तो दूसरी तरफ लगातार बढ़ रही अंडों की कीमतों में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं. बताते चलें कि राज्य सरकार की मध्याह्न भोजन योजना पर्षद द्वारा बच्चों को अंडा परोसने का निर्देश दिया है, जबकि एक […]
कुर्था अरवल : एक तरफ राज्य सरकार ने एमडीएम में बच्चों को अंडा परोसने का निर्देश दिया है, तो दूसरी तरफ लगातार बढ़ रही अंडों की कीमतों में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं. बताते चलें कि राज्य सरकार की मध्याह्न भोजन योजना पर्षद द्वारा बच्चों को अंडा परोसने का निर्देश दिया है, जबकि एक अंडा पर सरकार द्वारा पांच रुपये व्यय करने का निर्देश दिया है जबकि बाजारों में इसकी कीमत एक अंडे का 7-8 रुपये तक का है.
वहीं, सप्ताह में एक दिन प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच एक-एक अंडा परोसने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में शिक्षकों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर सरकार द्वारा पांच रुपये के व्यय से 7-8 रुपये की कीमत का अंडा कैसे खरीदा जाये. इस बाबत कुर्था मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक राम जी ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार से बच्चों के बीच अंडा परोसा जायेगा हालांकि अधिक कीमतों की वजह से परेशानी हो रही है.
वहीं, शाकाहारी बच्चों के बीच फल का वितरण करना है. हालांकि विभाग द्वारा बर्तन भी नहीं दिया गया है, तो शाकाहारी बच्चे कैसे भोजन करेंगे. वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा जायेगा. इस बाबत पूछे जाने पर बीइओ नसीम अख्तर ने कहा कि सरकार का निर्देश है, इसमें हम क्या कर सकते हैं. इसमें वरीय पदाधिकारी ही कुछ कर सकते हैं.
एमडीएम में बच्चों को अंडा परोसने का है निर्देश
शाकाहारी बच्चों को िमलेगा फल