शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित

वंशी(अरवल ) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर ग्राम में प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक पर शौचालय निर्माण करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया. बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शौचालय निर्माण के लिए घर -घर अभियान चलायी है. शौचालय निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 4:52 AM

वंशी(अरवल ) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर ग्राम में प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक पर शौचालय निर्माण करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया. बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शौचालय निर्माण के लिए घर -घर अभियान चलायी है. शौचालय निर्माण के पश्चात लाभुकों को खाते में सरकारी प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी. उन्होंने लोगों से सरकार के द्वारा चलायी जा रही सात निश्चय योजना के तहत शौचालय निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

इन्होंने ग्रामीणों को घर- घर शौचालय निर्माण कर वंशी प्रखंड को जिले में नाम रोशन करने की अपील की. मंगलवार को गाजीपुर ग्राम में प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में दर्जनों घरों में शौचालय निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ किया गया. सामूहिक शौचालय निर्माण को देखकर लोगों में जिज्ञासा जगी है. शौचालय निर्माण को लेकर जन-प्रतिनिधि तथा प्रखंड में जमे पदाधिकारी भी ग्रामीणों को प्रेरित करने में जुटे हैं. बैठक को वंशी व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय शर्मा, पंकज शर्मा, पूर्व पंसस श्रीनिवास शर्मा, राजद जिला सचिव मनोज यादव ने लोगों से घर-घर
शौचालय बनाने की अपील की. बैठक में सामूहिक रूप से जत्था बनाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर शौचालय निर्माण को लेकर प्रेरित किया जायेगा. इस मौके पर आलोक कुमार, कपिल सिंह, मुनीलाल यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version