शौचालय बनवां ला सइयां अपने घरवा में…
जनसंपर्क विभाग की टीम विकास दूत ने लोगों को किया जागरूक अरवल : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला जनसंपर्क विभाग की टीम विकासदूत द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए जागरूक किया गया. टीम द्वारा वंशी प्रखंड के सोनभद्र, पंचायत भवन खटांगी, महादलित टोला तथा […]
जनसंपर्क विभाग की टीम विकास दूत ने लोगों को किया जागरूक
अरवल : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला जनसंपर्क विभाग की टीम विकासदूत द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए जागरूक किया गया. टीम द्वारा वंशी प्रखंड के सोनभद्र, पंचायत भवन खटांगी, महादलित टोला तथा मध्य विद्यालय माली में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया. साथ ही उनसे अपील की गयी वे शौचालय बनवाएं तथा उसका उपयोग करें. नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताया गया कि परिवार की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए शौचालय अनिवार्य है. पेट में मल रोके रहने से कई प्रकार की बीमारियां हो रही है.
असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाएं भी शौच जाने के क्रम में होती है. टीम में गीत-संगीत तथा नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. घर की इज्जत नामक नाटक के माध्यम से लोगों को ओडीएफ के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में विकास कुमार, सौरव कुमार, ललन कुमार आदि ने शौचालय बनवा कर उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया.