बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर चला जागरूकता अभियान
मुहिम . सामाजिक बुराई को नाटक के माध्यम से दर्शाया करपी(अरवल) : दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान के तहत निकाले गये कला जत्था के कलाकारों ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोचहासा के प्रांगण में अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया. कई अभियान गीत प्रस्तुत करने के बाद कलाकारों ने बहादुर बिटिया नामक […]
मुहिम . सामाजिक बुराई को नाटक के माध्यम से दर्शाया
करपी(अरवल) : दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान के तहत निकाले गये कला जत्था के कलाकारों ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोचहासा के प्रांगण में अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया. कई अभियान गीत प्रस्तुत करने के बाद कलाकारों ने बहादुर बिटिया नामक नाटक का मंचन भी किया जिसके माध्यम से दहेज प्रथा एवं बाल विवाह प्रथा पर करारा चोट की गयी. कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं आसपास के ग्रामीण भी उपस्थित थे.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह ने कहा कि दहेज एवं बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है. जिस बुराई को दूर करने के लिए हम सभी को तत्पर होना पड़ेगा. बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान को जन अभियान देने की जरूरत है. प्रत्येक दिन इन कलाकारों के द्वारा तीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जा रही है जिससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है .
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार रानी कुमारी, रीभा कुमारी, विभा कुमारी, अंजली कुमारी, आशा कुमारी, निशा कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, निशिगंधा कुमारी, भूषण कुमार, राघवेंद्र कुमार तथा टीम लीडर रवि रंजन ने अपनी प्रस्तुति से लोगों के मन मोह लिया. कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि सभी कलाकार महिला है और महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे इस कार्यक्रम का काफी व्यापक प्रभाव जनमानस में देखा जा रहा है. उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की सराहना की. इस मौके पर प्रधानाध्यापक मो सरफराज, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार, केआरपी राजमणि समेत बड़ी संख्या में शिक्षक भी उपस्थित थे.