किंजर अरवल : अरवल जिला क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सद्भावना कप जिला क्रिकेट लीग मैच के पहले मुकाबले में सद्भावना क्रिकेट क्लब ने शांतिपुरम को 74 रन से पराजित किया. किंजर क्रिकेट मैदान में आयोजित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना क्रिकेट क्लब ने 29.5 ओवर में 205 रन बनाया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी
शांतिपुरम स्पोर्ट क्लब की पूरी टीम 22.4 ओवर में 131 रन बनाकर आउट हो गयी. वहीं दूसरे मुकाबले में तक्षशिला क्रिकेट क्लब को रामा क्रिकेट क्लब ने पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए तक्षशिला क्रिकेट क्लब ने 114 रन बनाया. इसके जवाब में रामा क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी खराब शुरुआत के बावजूद 16 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया.