काको : थाने की पुलिस ने नेरथुआ गांव से बुधवार को दहेज के बिना शादी से इन्कार करने के आरोप में सुरेंद्र दास को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष नेरथुआ निवासी संतोष कुमार की शादी दमुहां गांव में तय की गयी थी. शादी के लिए वर पक्ष के लोग दहेज में बाइक की मांग की जिससे कन्या पक्ष के लोग ने उनकी मांग को पूरी करने में अपने आप को असमर्थ बताया. वहीं मोटरसाइकिल नहीं मिलता देख वर पक्ष के लोग शादी से मुकर गये.
मामले की जानकारी कन्या पक्ष ने थाने को देते हुए संतोष समेत कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ में लग गयी थी. वहीं 25 नवंबर को नामजद आरोपित एवं लड़के के चाचा सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं बुधवार को थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सुरेंद्र दास को गिरफ्तार किया है.