दहेज आरोपित समेत पांच लोग हुए गिरफ्तार

काको : थाने की पुलिस ने नेरथुआ गांव से बुधवार को दहेज के बिना शादी से इन्कार करने के आरोप में सुरेंद्र दास को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष नेरथुआ निवासी संतोष कुमार की शादी दमुहां गांव में तय की गयी थी. शादी के लिए वर पक्ष के लोग दहेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 6:59 AM

काको : थाने की पुलिस ने नेरथुआ गांव से बुधवार को दहेज के बिना शादी से इन्कार करने के आरोप में सुरेंद्र दास को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष नेरथुआ निवासी संतोष कुमार की शादी दमुहां गांव में तय की गयी थी. शादी के लिए वर पक्ष के लोग दहेज में बाइक की मांग की जिससे कन्या पक्ष के लोग ने उनकी मांग को पूरी करने में अपने आप को असमर्थ बताया. वहीं मोटरसाइकिल नहीं मिलता देख वर पक्ष के लोग शादी से मुकर गये.

मामले की जानकारी कन्या पक्ष ने थाने को देते हुए संतोष समेत कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ में लग गयी थी. वहीं 25 नवंबर को नामजद आरोपित एवं लड़के के चाचा सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं बुधवार को थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सुरेंद्र दास को गिरफ्तार किया है.

दो गिरफ्तार : रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने अईरा गांव में छापेमारी कर हत्या के प्रयास के आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि पासवान व भोला पासवान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति हत्या का प्रयास के आरोपित बताया जाता है. इधर मखदुमपुर की पुलिस ने मखदुमपुरडीह मोहल्ले में छापेमारी कर एक वारंटी महेश यादव को गिरफ्तार किया है.
दो वारंटी गिरफ्तार : घोसी जहानाबाद. घोसी पुलिस ने वारंटियों एवं अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाकर दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी करहरा गांव के तपेश्वर यादव एवं बैरामसराय गांव के अरुण दास को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों पर न्यायालय से वारंट निर्गत था इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version