दो कमरों में पढ़ते हैं पांच कक्षाओं के 300 बच्चे

हाल सदर प्रखंड के पीपरा बंगला प्राथमिक स्कूल का अरवल : सदर प्रखंड का पीपरा बंगला प्राथमिक विद्यालय के 300 बच्चे दो कमरे में पढ़ने को विवश हैं. दो कमरों में कक्षा पांच तक की पढ़ाई की जाती है. उक्त विद्यालय का स्थानांतरित कर दूसरे स्थान पर नया भवन का निर्माण कराया गया है, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 3:19 AM

हाल सदर प्रखंड के पीपरा बंगला प्राथमिक स्कूल का

अरवल : सदर प्रखंड का पीपरा बंगला प्राथमिक विद्यालय के 300 बच्चे दो कमरे में पढ़ने को विवश हैं. दो कमरों में कक्षा पांच तक की पढ़ाई की जाती है. उक्त विद्यालय का स्थानांतरित कर दूसरे स्थान पर नया भवन का निर्माण कराया गया है, जिसमें मात्र दो ही कमरे का निर्माण कराया गया है. विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने के लिए छह शिक्षक तैनात किये गये हैं. इनमें से एक शिक्षक ट्रेनिंग पर हैं. नवनिर्मित भवन में कार्यालय के साथ-साथ मध्याह्न भोजन की सामग्री भी एक कमरे में रखा जाता है, जिसके कारण एक कमरा में बच्चों को बैठने में परेशानी होती है. उक्त विद्यालय में दो महिला शिक्षक की तैनाती की गयी है लेकिन विद्यालय के आसपास अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है
जल्द बनेगा भवन
विद्यालय की समस्या की सूचना विभाग के आला अधिकारियों को पत्राचार दिया गया है.
कमला देवी, प्रधानाध्यापिका
होती है परेशानी
300 बच्चों को दो कमरों में पढ़ाई की जाती है. कमरे के अभाव में बच्चों को बैठने में काफी परेशानी होती है. बच्चे किसी तरह फर्श पर बैठकर पठन-पाठन का कार्य करते हैं.
दिल बहादुर, चौधरी

Next Article

Exit mobile version