कई कांडों के आरोपित दो नक्सली गिरफ्तार

करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के खजूरी बाधार से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि करपी थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार से अरवल एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के कई कांडों में संलिप्त हार्डकोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 4:42 AM

करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के खजूरी बाधार से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि करपी थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार से अरवल एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के कई कांडों में संलिप्त हार्डकोर नक्सली गणेश साव व विक्कू पासवान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली जिले के कर शहरतेलपा, मेहंदिया, अरवल समेत कई थाना कांडों में नामजद है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. िगरफ्तार नक्सलियों से पुिलस को कई अहम सुराग िमलने की उम्मीद है. दोनों से गहन पूछताछ हो रही है.

टीम गठित कर की कार्रवाई
खबर के अनुसार एसपी मनीष को गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों में फरार वांछित हार्डकोर कई नक्सली ध्रुवबिगहा के समीप पुनपुन नदी के किनारे लेवी वसूलने के लिए आने वाले हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने एक टीम का गठन किया और टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने उक्त दोनों माओवादियों को धर दबोचा. बताया गया है कि गिरफ्तार उक्त दोनों नक्सलियों के विरुद्ध शकुराबाद, परसबिगहा और कड़ौना ओपी में कई कांड दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version