उपहार पाकर खिल उठे पाठकों के चेहरे

अरवल : सोमवार को प्रभात खबर के पाठकों में काफी उत्साह देखा गया. इसका मुख्य कारण प्रभात खबर के द्वारा चलायी जा रही उपहारों की बारिश के तहत जिला क्षेत्र के पाठकों को कूपन स्क्रैच करने के बाद निकले इनाम को पटना प्रभात खबर की ओर से आये संजय कुमार, राहुल व जिला प्रभारी देवेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:11 AM

अरवल : सोमवार को प्रभात खबर के पाठकों में काफी उत्साह देखा गया. इसका मुख्य कारण प्रभात खबर के द्वारा चलायी जा रही उपहारों की बारिश के तहत जिला क्षेत्र के पाठकों को कूपन स्क्रैच करने के बाद निकले इनाम को पटना प्रभात खबर की ओर से आये संजय कुमार, राहुल व जिला प्रभारी देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार के संयुक्त देख-रेख में पाठकों के बीच उपहारों का वितरण मुख्यालय शहर के सदर प्रखंड के पास किया गया. इस दौरान अपने-अपने कूपन को लेकर सुबह से ही जिला क्षेत्र के पाठक उपहार वितरण स्थल पर पहुंचने लगे थे. पाठकों को प्रभात खबर की टीम के देख-रेख में एक जगह वॉकेट में रखे गये.

कूपन को निकालने के लिए कहा गया व पाठकों द्वारा निकाले गये कूपन को स्क्रैच करने के बाद कूपन में अंकित सामान को उन्हें दिया गया. पाठक सामान लेने के बाद काफी हर्षित व गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. वहीं प्रभात खबर के द्वारा चलायी जा रही उपहारों की बारिश योजना को काफी सराह रहे थे. इस दौरान प्रभात खबर द्वारा आयरन, कैस्ट्रॉल, बास्केट, मशाला व अन्य सामग्री पाठकों को उपहार स्वरूप भेंट किया गया.

प्रभात खबर समाज को दिशा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर रही है जिसके कारण प्रभात खबर के प्रति लोगों में विश्वस्नीयता देखी जा रही है. प्रभात खबर की प्रति पाठक की भिन्न-भिन्न प्रकार की राय भी सामने उभर कर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version