सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने में सहयोग करें

अरवल : शहर के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में जदयू का प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्रवाई करना होगा ताकि आम लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 2:14 AM

अरवल : शहर के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में जदयू का प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्रवाई करना होगा ताकि आम लोगों की समस्याओं का निदान आसानी से किया जा सके. सीएम नीतीश कुमार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात एक कर कार्य कर रहे हैं.

इनके द्वारा सात निश्चय योजना के तहत विकास को धरातल पर उतारने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में भरपूर सहयोग की आवश्यकता है. बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरुद्ध में बिहार सरकार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इन योजनाओं को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को जिले क्षेत्र में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है ताकि दुनिया को संदेश दिया जा सके कि बिहार नशामुक्त, बाल विवाह मुक्त और दहेज प्रथा के खिलाफ अग्रणी पंक्ति में खड़ा है. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version