संगठन को मजबूत बनाने के लिए किया संवाद
बूथ कमेटी बनाने का िलया गया िनर्णय अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र के सदपुर ग्राम में बहुजन संवाद यात्रा सभा बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में किया गया जिसकी अध्यक्षता दीपक कुमार ने की. इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए यह बहुजन संवाद किया […]
बूथ कमेटी बनाने का िलया गया िनर्णय
अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र के सदपुर ग्राम में बहुजन संवाद यात्रा सभा बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में किया गया जिसकी अध्यक्षता दीपक कुमार ने की. इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए यह बहुजन संवाद किया जा रहा है जिसका उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना है तथा इसका व्यापक जन समर्थन भी मिल रहा है. पूरे जिले क्षेत्र में सेक्टर बूथ और बूथ कमेटी बनाना हमारा लक्ष्य है तथा काशीराम के द्वारा बताये मार्गों पर चलकर ही इसे प्राप्त किया जा सकता है.
देश से जुमलाबाज सरकार को हटाना होगा तथा बिहार में नीतीश सरकार द्वारा महादलित से किये गये वादा खिलाफी के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करना होगा. नीतीश सरकार को हटाकर ही काशीराम के सपने को साकार किया जा सकता है. इस अवसर पर सुरजीत सक्सेना ने बहुजन संवाद यात्रा को धारदार तरीका से चलाने का आग्रह किया. सभा को उपाध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवंशी, जिला प्रभारी शेखर कुमार, अशोक कुमार सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. स्वागत भाषण रंधीर कुमार ने किया तथा मो एसआर कादरी ने समापन भाषण किया.