कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र का हुआ उद्घाटन

प्रशिक्षण देकर युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है कलेर( अरवल) : मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र का उद्घाटन प्रखंड क्षेत्र के मेहंदिया स्थित एलबीएस फाउंडेशन के तत्वावधान में कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा एवं जदयू जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सराहना करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 12:40 AM

प्रशिक्षण देकर युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है

कलेर( अरवल) : मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र का उद्घाटन प्रखंड क्षेत्र के मेहंदिया स्थित एलबीएस फाउंडेशन के तत्वावधान में कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा एवं जदयू जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सराहना करते हुए कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने कहा कि सूचना एवं तकनीक के व्यापक क्षेत्र में उचित प्रशिक्षण देकर युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. इससे राज्य एवं देश में बेरोजगारी की समस्या पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराने का प्रावधान बनाया गया है.
आर्थिक हल, युवाओं काे बल योजना के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रशिक्षण केंद्र खोलकर युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने की योजना सीएम द्वारा बनायी गयी है. संगठन प्रभारी रूबेल रविदास ने बताया कि वर्तमान युवा पीढ़ी के छात्र -छात्राओं के लिए कंप्यूटर महत्वपूर्ण विषय है. मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवार के बच्चे कंप्यूटर प्रशिक्षण को प्राप्त कर जहां एक ओर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास एवं उनकी दक्षता को निखारने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है.
इससे युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सशक्त बनेंगे.
प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार टूटू ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कौशल विकास योजना के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहलेजा मुखिया विमला देवी ने कहा कि सूचना एवं तकनीक के क्षेत्र में उचित प्रशिक्षण पाकर युवा वर्ग को आत्म निर्भर बनाया जा सकता है. युवा जदयू महासचिव अरवल श्रवण कुमार ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम तीन माह में पूरा होता है. कार्यक्रम में जिप सदस्य मंजू देवी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जदयू मिथिलेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version