कलेर(अरवल) : पिछले तीन-चार दिनों से चल रही शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. शाम ढलते ही घना कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार थम गयी है. स्थिति चार-पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग रहा है. सुबह 10 बजे तक कोहरा के कारण हेडलाइट जलाकर वाहनों को चलाना पड़ रहा है.
पूरे दिन धूप नहीं निकलने से लोग घरों में दुबके रहते हैं. शरीर को कंपा देनीवाली इस पांच दिनों से चल रही शीतलहर ने लोगों की दिनचर्चा बदल दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा.