अरवल : गर्भवती महिलाओं के एचआईवी और सिफलिस जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से निचले स्तर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में करने के लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह के द्वारा निर्देश जारी किया गया है. इसके लिए सिविल सर्जन अरवल को भी पत्राचार किया गया है. जारी निर्देश में जिला अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र वीएचएस स्तर तक कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी एवं एएनएम के लिए विभिन्न मातृ स्वास्थ्य गाइडलाइन पुस्तिका प्रेषित करने की बात कही गयी है.
इस पुस्तिका में मातृ स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गाइडलाइन के साथ-साथ गर्भावस्था के दौरान एचआईवी संक्रमण की जांच प्रबंधन एवं शिशुओं में संचरण की रोकथाम तथा गर्भावस्था के दौरान सिफलिस की जांच एवं उपचार का विवरण भी सन्निहित है. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को जिला अंतर्गत सीएचसी, पीएचसी स्तर पर एएनसी पंजीकरण संख्या के अनुसार किट की सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि शीत शृंखला सुनिश्चित करते हुए सीएचसी,
पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर प्रशिक्षित एएनएम द्वारा प्रसव पूर्व जांच के दौरान अधिक-से-अधिक गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच की जा सके. संक्रमित गर्भवती महिलाओं के भेदभाव रहित सुरक्षित संस्थागत प्रसव करने के लिए आवश्यक सामग्री किट का क्रय स्वास्थ्य संस्थान के अंतर्गत नियमानुसार करने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की भूमिका चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की भूमिका और एएनएम की भूमिका के लिए भी आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया है.