करपी(अरवल) : करपी पंचायत की सरपंच सुजंता देवी के पशुओं की चोरी करने का चोरों ने प्रयास किया लेकिन असफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार करपीडीह निवासी व स्थानीय सरपंच सुजंता देवी समेत घर के अन्य सदस्य गुरुवार की रात खाना खा कर सो गये थे. मध्य रात में चोरों ने इनके घर पहुंच बाहर से मुख्य दरवाजा की कुंडी लगा दी एवं गोशाला से दो भैंसों को लेकर करपी -शहरतेलपा पथ पर पहले से खड़ा किया व पिकअप वैन पर चोर भैंस को चढ़ाने लगा लेकिन भैंस पिकअप वैन पर नहीं चढ़ी.
भैंस भागकर पुनः अपने गोशाला में आ पहुंची. इसी बीच घर के लोगों की भैंस की आहट सुन नींद खुल गयी. दरवाजे के बाहर से लगे होने एवं पशुओं की चोरी की आशंका देख घर के सदस्य शोर मचाने लगे.
पुनः चोर भैंस को ले जाने का प्रयास करने लगा लेकिन इसी आसपास के लोगों की भी नींद खुल गयी. लोग शोर मचाने लगे तो चोरों ने अपने आप को पार्टी का आदमी कह डराने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोग शोर मचाने से नहीं माने.