चैती छठ के लिए घाटों की सफाई शुरू
कुर्था अरवल : लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व चैती छठ अनुष्ठान में अभी मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुर्था, मानिकपुर , मोतेपुर समेत भिन्न-भिन्न गांव के सूर्य मंदिर परिसरों को व छठ घाट की साफ-सफाई का दौर शुरू हो गया है. कुर्था सूर्य मंदिर कमेटी के सदस्यों […]
कुर्था अरवल : लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व चैती छठ अनुष्ठान में अभी मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुर्था, मानिकपुर , मोतेपुर समेत भिन्न-भिन्न गांव के सूर्य मंदिर परिसरों को व छठ घाट की साफ-सफाई का दौर शुरू हो गया है. कुर्था सूर्य मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई व पंचतीर्थ धाम की छठ पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा घाटों की साफ -सफाई व मंदिरों के रंगरोगन का कार्य प्रारंभ हो गया है.
वहीं छठ व्रतियों को भिन्न -भिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर कमेटियों द्वारा तरह-तरह के कार्य प्रारंभ किये जा रहे हैं. वहीं प्रखंड के अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न घाटों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. बताते चलें कि आगामी 21 मार्च यानी बुधवार से शुरू होने वाले छठ व्रत की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. साथ ही व्रतियों के लिए घाटों का भी निरीक्षण शुरू हो गया है. 21 को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए व्रत 24 को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ समापन होगा.