दूध उत्पादकों को किया गया सम्मानित हर घर में हो दूध का उत्पादन : डीएम
प्रथम बोनस वितरण समारोह आयोजित करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के राधे बिगहा दूध उत्पादक सहयोग समिति के तत्वावधान में गुरुवार को प्रथम बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए अरवल जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि दूध समिति की शुरुआत गुजरात से शुरू हुई थी. बिहार में यह सुधा डेयरी […]
प्रथम बोनस वितरण समारोह आयोजित
करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के राधे बिगहा दूध उत्पादक सहयोग समिति के तत्वावधान में गुरुवार को प्रथम बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए अरवल जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि दूध समिति की शुरुआत गुजरात से शुरू हुई थी. बिहार में यह सुधा डेयरी के नाम से काम कर रही है. डीएम ने कहा कि पूरे देश में बिहार की दूध की पहचान एक बेस्ट क्वालिटी के रूप में होती है. देश में दूध उत्पादन करने में बिहार का तीसरा स्थान है.
डीएम ने लोगों से अपील की कि अपने घर में गौ पालन करें और दूध सहयोग समिति से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं. डीएम ने कहा कि किसानों एवं दूध उत्पादकों को बैंक से कर्ज जिला गव्य विभाग के द्वारा दिये जाने का प्रावधान है. डीएम ने कहा कि किसानों एवं दूध उत्पादकों को कर्ज देने में लापरवाही करने वाले बैंकों की शिकायत करें, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकारी अनुमानित दर पर चारा कल, मोटर चालक चारा कल एवं अन्य सामान उपलब्ध होंगे. डीएम ने कहा कि दूध समिति बाजार और दूध उत्पादकों के बीच मध्यस्थता का काम करता है. दूध का बाजार असीमित है. डीएम ने कहा कि राधे बिगहा के 70 घरों में से केवल 17 घरों में दूध उत्पादन होना चिंता का विषय है.
डीएम ने लोगों से अपील की कि सभी 70 घरों से दूध का उत्पादन जल्द शुरू करें. बोनस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि आज जिले में 240 दूध समितियां संचालित है, जो निरंतरता के साथ दूध का उत्पादन अपनी क्षमता के अनुसार कर रही है. मगध दूध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष अवधेश कर्ण ने कहा कि आज जिले में दोस्त दूध के संग्रहण केंद्र खुले हुए हैं, जो शीघ्र ही दूध का संग्रहण करने लगेंगे. अरवल के क्षेत्र में पड़ने वाले दूध समितियों का संग्रहण अरवल में होगा. जिले के कुर्था प्रखंड मुख्यालय में बने दूध संग्रहण केंद्र में इस क्षेत्र में पड़ने वाले दूध उत्पादन समितियों का दूध संग्रहण होगा. समारोह को कमलेश शर्मा, जिला गव्य विकास विभाग के संजय कुमार ने भी संबोधित किया. समारोह के समाप्ति के बाद राधे बिगहा दूध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा दूध का अच्छा उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया.
, जिसमें जनेश्वर सिंह को प्रथम, मालती देवी को दूसरा, अरविंद सिंह को तीसरा स्थान दिया गया. इसके अलावा 33 दूध उत्पादक किसानों को सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, रोशन पटेल, गोलू पटेल, धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे.