स्वास्थ्य विभाग की बैठक का आयोजन
अरवल : स्वास्थ्य विभाग की बैठक प्रभारी सीएस डॉ विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी सीएस ने इंद्रधनुष योजना के तहत टीकाकरण का कार्य तत्परतापूर्वक चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से 9 प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है. […]
अरवल : स्वास्थ्य विभाग की बैठक प्रभारी सीएस डॉ विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी सीएस ने इंद्रधनुष योजना के तहत टीकाकरण का कार्य तत्परतापूर्वक चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से 9 प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है. टीकाकरण गर्भवती महिलाओं को भी करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक माह में 23-27 अप्रैल तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. सभी प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव में इसकी जानकारी दें. बैठक में सभी प्रभारी हेल्थ मैनेजर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.