profilePicture

आंधी-पानी से छह घंटे रही बिजली गुल, लोग परेशान

अरवल : अहले सुबह आये जोरदार आंधी-पानी ने अरवल में भारी तबाही मचा दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अरवल सिपाह में तो राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर रोजा पर के पास पेड़ गिर जाने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा .वहीं अतौलह और इमामगंज के बीच बिजली का तार टूट जाने से लगभग 6 घंटा ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2018 1:55 AM
अरवल : अहले सुबह आये जोरदार आंधी-पानी ने अरवल में भारी तबाही मचा दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अरवल सिपाह में तो राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर रोजा पर के पास पेड़ गिर जाने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा .वहीं अतौलह और इमामगंज के बीच बिजली का तार टूट जाने से लगभग 6 घंटा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहा.
आंधी में 6 लोग जख्मी हो गये, जिसमें अरवल के सतावनबिगहा निवासी बेबी देवी छत पर सोयी थी. आंधी आने के बाद छत से नीचे उतरने के क्रम में गिर गयी, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. निर्भय कुमार करपी निवारी पर बांस गिर गया, तो वहीं अरवल के बैदराबाद निवासी मीना देवी तेज हवा के झोंके में गिर गयी . सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. तेज आंधी ने सबसे ज्यादा आम के फल को क्षति पहुंचाया. इस बार काफी फल आया था जो आधा से ज्यादा गिर गया जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. मंजर लगने से लेकर अब तक किसान दवा का छिड़काव कर अपने आप को बचा कर लाये थे. अब पैसा कमाने की बारी आयी तो उनके अरमानों पर पानी फिर गया . भाजपा किसान मोर्चा के भास्कर ने किसानों की कोई आम की हुई नुकसान पर पर गहरा असंतोष जताते हुए सरकार से मांग किया है कि क्षति हुए आम के फसल का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये, ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण सही तरीके से हो सके.
b

Next Article

Exit mobile version