दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

करपी (अरवल) : अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित खिरी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका ब्यूटी देवी के पिता ने खीरी मोड़ थाना में दामाद अनुज कुमार, ससुर नागेश्वर कुमार तथा सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 3:57 AM

करपी (अरवल) : अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित खिरी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका ब्यूटी देवी के पिता ने खीरी मोड़ थाना में दामाद अनुज कुमार, ससुर नागेश्वर कुमार तथा सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतका के पिता सूर्य देव साव ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी मई 2017 में इमामगंज निवासी अनुज कुमार के साथ की थी.

शादी के समय उन्होंने उपहार स्वरूप काफी सामान पुत्री को दिया था लेकिन शादी के दो माह बाद ही ससुरालवालों की ओर से तरह-तरह की फरमाइशें आने लगीं. उन्होंने पंचायती कर समस्या का समाधान करने का भी प्रयास किया, लेकिन ससुराल पक्ष के द्वारा प्रताड़ना का दौर जारी रहा. इसी बीच मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि ब्यूटी देवी फांसी लगाकर मर गयी है.

जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पलंग पर शव पड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया है कि ब्यूटी देवी की हत्या गला दबाकर की गयी है. मृतका के पिता ने बताया कि दहेज के लिये उसके ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते और उसके साथ मारपीट करते थे. इसकी शिकायत हमेशा करती रहती थी.

Next Article

Exit mobile version