10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्था की सड़कें होंगी अतिक्रमणमुक्त

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित परिसदन में मंगलवार को अरवल डीएम सतीश कुमार सिंह व एसपी उमा शंकर प्रसाद के साथ कुर्थावासियों की एक सामूहिक बैठक आयोजित की गयी. उक्त बैठक में विगत कई वर्षों से कुर्था बाजार जो अतिक्रमण की वजह से संकीर्ण हो चुकी थी, इसे लेकर ग्रामीण व अधिकारियों द्वारा […]

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित परिसदन में मंगलवार को अरवल डीएम सतीश कुमार सिंह व एसपी उमा शंकर प्रसाद के साथ कुर्थावासियों की एक सामूहिक बैठक आयोजित की गयी. उक्त बैठक में विगत कई वर्षों से कुर्था बाजार जो अतिक्रमण की वजह से संकीर्ण हो चुकी थी, इसे लेकर ग्रामीण व अधिकारियों द्वारा विचार -विमर्श किया गया.
डीएम ने कहा कि कुर्था बाजार की सड़कें लगभग सात मीटर चौड़ी होंगी. इसके अलावा जो बीच सड़क पर अतिक्रमण किये हुए हैं, वह स्वेच्छा से अपने -अपने अतिक्रमण को हटाकर कुर्था की सड़क को अतिक्रमणमुक्त करें. साथ ही डीएम ने बताया कि सरकारी जमीन के अलावा ग्रामीणों की जो रैयती जमीन होगी, सरकार उसका उचित मुआवजा देगी. हालांकि डीएम ने कहा कि कुर्था बस स्टैंड जो जगह में छोटा पड़ गया है, उसी में स्थानांतरण किया जायेगा. उक्त बस स्टैंड को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही बाजार में लग रही सब्जी मंडी को लेकर भी उन्होंने कहा कि कुर्था -शकुराबाद रोड स्थिति बाजार में 50 दुकानें सब्जी मंडी के लिए बनायी जायेंगी, जिसमें सब्जी विक्रेता सब्जी बिक्री करेंगे. डीएम व एसपी के निर्णय को कुर्थावासियों ने सराहना करते हुए कहा कि उक्त सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए हमलोग भी पूरे तन -मन से सहयोग करेंगे ताकि कुर्था की सड़कें चौड़ी हों और लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो. बैठक के दौरान रोड अतिक्रमण के अलावा सड़क किनारे नाली निर्माण का भी मुद्दा छाया रहा, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि बहुत जल्द कुर्था बाजार की सारी समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा. इस मौके पर डीपीआरओ सत्येंद्र कुमार, बीडीओ विवेक कुमार, सीओ फिरोज इकबाल, कुर्था थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु के अलावा कुर्था बाजार के दर्जनों व्यवसाय शामिल थे. बताते चलें कि विगत कई वर्षों से कुर्था बाजार के संकीर्ण सड़कों के वजह से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही थी. इस मामले को जिले के आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और इस मामले को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें