आहार से जलनिकासी के िलए होगी उड़ाही ग्रामीणों ने डीएम से लगायी गुहार
अरवल : कुर्था प्रखंड के कोदमराई पंचायत के वार्ड नंबर 8 के लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मांग की है कि गलत सर्वेक्षण करके आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बहाली जो कि सम्मान कोठी में रोस्टर के अनुसार होना था उसे अति पिछड़ा में किया गया है, जबकि इस वार्ड में सामान्य कोटि की बहुलता […]
अरवल : कुर्था प्रखंड के कोदमराई पंचायत के वार्ड नंबर 8 के लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मांग की है कि गलत सर्वेक्षण करके आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बहाली जो कि सम्मान कोठी में रोस्टर के अनुसार होना था उसे अति पिछड़ा में किया गया है, जबकि इस वार्ड में सामान्य कोटि की बहुलता है. इसलिए पूर्व के रोस्टर अनुसार ही सेविका-सहायिका की बहाली की जाये, ताकि वार्ड की सामान्य जाति के लोगों के साथ न्याय हो सके.