किंजर मोड़ पर छात्र युवा महापंचायत का आयोजन

किंजर अरवल : करपी प्रखंड के अंतर्गत किंजर पंचायत में किंजर मोड़ पर छात्र युवा महापंचायत का आयोजन रविवार को छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन की अध्यक्षता में किया गया. छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक बिहार सरकार व केंद्र सरकार द्वारा छात्र युवाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 4:54 AM

किंजर अरवल : करपी प्रखंड के अंतर्गत किंजर पंचायत में किंजर मोड़ पर छात्र युवा महापंचायत का आयोजन रविवार को छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन की अध्यक्षता में किया गया. छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक बिहार सरकार व केंद्र सरकार द्वारा छात्र युवाओं को ठगने की पोल खोलना है. राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष रंजन ने बताया कि बिहार में किसानों की स्थिति बदहाल है. अगर किसान दो-चार हजार रुपये लोन ले लेता है तो उसे आत्महत्या करनी पड़ती है.

जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि ने जन-जन की कमर तोड़ दी है और प्रधानमंत्री विदेश भ्रमण में व्यस्त हैं. छात्र राजद अध्यक्ष रवि रंजन ने अपने अध्यक्षीय भाषण ने बताया कि आज देश में कोई सुरक्षित नहीं है. चाहे वह आम आदमी हो या खास देश में अब पत्रकारों को खुलेआम धमकाया जा रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया जा रहा है. कार्यक्रम को राजद नेता समाजसेवी कमलेश सिंह, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभान यादव, मुखिया कामता सिंह, राजद प्रवक्ता रामउपाध्यय वकील, आयुष रंजन युवा नेता राहुल कुमार, अविनाश कुमार आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version