36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर अश्लील फोटो डालने वाले युवक को जेल

कुर्था अरवल : विगत कुछ दिनों से फेसबुक पर एक लड़की कारूणिक अंदाज में लोगों से सहायता की भीख मांगती नजर आयी. फेसबुक पर उसने लिखा कि कुर्था डीह निवासी आरिफ हुसैन उसे विगत कई महीनों से काफी परेशान कर रखा है. फेसबुक पर गलत तस्वीर और गंदे-गंदे कमेंट पोस्ट कर हमारी जिंदगी बर्बाद करने […]

कुर्था अरवल : विगत कुछ दिनों से फेसबुक पर एक लड़की कारूणिक अंदाज में लोगों से सहायता की भीख मांगती नजर आयी. फेसबुक पर उसने लिखा कि कुर्था डीह निवासी आरिफ हुसैन उसे विगत कई महीनों से काफी परेशान कर रखा है. फेसबुक पर गलत तस्वीर और गंदे-गंदे कमेंट पोस्ट कर हमारी जिंदगी बर्बाद करने पर तुला है. फोटो शॉप के जरिये तस्वीर के साथ अश्लीलता का सीन डालकर सामाजिक रूप से मुझे बदनाम करने में लगा है. युवक की करतूतों से मैं आजिज हो गयी हूं. अब मेरे पास आत्महत्या के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. युवती अपने घर-परिवार के सदस्यों को भी आपबीती सुनायी और मदद की गुहार लगायी.

परिजन और गांव-समाज के लोग जब एकजुट हुए और युवक के कारनामों का प्रतिकार किया, आरोपित युवक को समझाने-बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. थक-हार कर युवती ने कुर्था थाने में आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा इंसाफ की गुहार लगायी. कुर्था थाने की पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला तूल पकड़ने लगा था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने संयम बरता. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था बाजार निवासी काल्पनिक नाम रिया के फेसबुक पर कुर्थाडीह निवासी आरिफ हुसैन विगत एक वर्ष से युवती को फेसबुक के जरिये अक्सर अश्लील तस्वीर गंदी-गंदी गालियां देता था. अब युवती की शादी तय हो गयी थी इसके बाद उसकी हरकतें और भी बढ़ गयी थी. युवती ने कहा कि जहां मेरी शादी तय हो रही है, उस लड़के को भी फोन पर हमसे शादी नहीं करने की धमकी दी जा रही थी.

उसे भी गाली-गलौज किया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा था कि अगर तुम कुर्था में शादी करोगे तो मैं तुम्हें कुर्था में घूमने नहीं दूंगा. इसकी वजह से वहां मेरी तय शादी भी कट गयी. मैंने इस मामले में अरवल एसपी से भी शिकायत की थी. उक्त आवेदन की तस्वीर फेसबुक पर देख सवर्ण सेना के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार व मीडिया प्रभारी मोनू शर्मा ने संज्ञान लेते हुए आवेदन के आलोक में अपने समर्थक समेत मंगलवार को कुर्था थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु से मिलकर उक्त युवक को गिरफ्तार करने की मांग की, जिस पर थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें