डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाये एक लाख रुपये

थाने को दी सूचना, पुलिस कर रही है छानबीन करपी (अरवल) : थाना मुख्यालय स्थित करपी निजी ट्रैक्टर शाखा एजेंसी के सामने से उचक्कों ने पलक झपकते ही बुधवार की शाम छह बजे एक लाख रुपये उड़ा कर चंपत हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी गया राम ने शिवम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 5:12 AM

थाने को दी सूचना, पुलिस कर रही है छानबीन

करपी (अरवल) : थाना मुख्यालय स्थित करपी निजी ट्रैक्टर शाखा एजेंसी के सामने से उचक्कों ने पलक झपकते ही बुधवार की शाम छह बजे एक लाख रुपये उड़ा कर चंपत हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी गया राम ने शिवम एस्कॉर्ट के शाखा कार्यालय करपी से एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर खरीदी थी जिसके भुगतान के लिए उन्होंने अरवल भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपये निकाले वह भुगतान के लिए पहुंचे, लेकिन बातचीत के क्रम में ही अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उनके मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. पता लगते ही काफी शोरगुल मचाया गया, लेकिन चोर भाग निकले. इस संबंध में स्थानीय थाना करपी को सूचना दी गयी.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने सूचना मिलते ही आसपास क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज की. पुलिस के द्वारा इस मामले का उद्भेदन के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. सरेशाम इस प्रकार की घटना होने से करपी बाजार के लोगों में दहशत का माहौल कायम है. अचानक सरेशाम मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये लेकर भाग जाना यह सभी लोगों के लिए हैरतअंगेज घटना है. शोरगुल सुनने के बाद सभी लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन चोर घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे. संवाद के संबंध में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं कार्रवाई गयी थी.

Next Article

Exit mobile version