वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान उठाएं लाभ
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र की नरगा पंचायत के नादी ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया सुधीर कुमार ने की. उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीनिवास सिन्हा ने कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक लाभ कमाएं. सरकार किसानों को लिए कृषि आधारित कई […]
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र की नरगा पंचायत के नादी ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया सुधीर कुमार ने की. उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीनिवास सिन्हा ने कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक लाभ कमाएं. सरकार किसानों को लिए कृषि आधारित कई योजनाएं चला रही है.
उन योजनाओं का किसान लाभ प्राप्त करें. कृषि यांत्रिकरण, श्री विधि से खेती, बीज ग्राम योजना, समूह गठन कर खेती, जैविक खेती, मछली पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी पदाधिकारियों ने किसानों को दी गयी. एसएमएस अतुलेश कुमार ने जैविक खेती प्रोत्साहन के तहत वर्मी कंपोस्ट वेड इकाई निर्माण, कृषि यांत्रिकरण के संबंध में जानकारी दी.
चौपाल में एसएमएस अशोक कुमार, शैलेश कुमार, किसान सलाहकार रंजीत कुमार भारती, शैलेश कुमार, अमित कुमार गौतम, मंजय कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार, किसान देवी दयाल सिंह, धर्मदेव सिंह, सूर्यनंद सिंह, राजू कुमार, संतोष पटेल समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.