पशरामपुर में टेंपो के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

2340 पाउच देसी शराब बरामद पुलिस को देखते ही फरार हुआ एक धंधेबाज कलेर अरवल : थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टेंपो सहित देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में कलेर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 4:50 AM

2340 पाउच देसी शराब बरामद

पुलिस को देखते ही फरार हुआ एक धंधेबाज
कलेर अरवल : थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टेंपो सहित देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में कलेर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पशरामपुर एवं अगल-बगल के गांव में बीते दो माह से टेंपो के माध्यम से देसी शराब की बिक्री की जा रही है. बुधवार की शाम सूचना मिली कि गांव में एक टेंपो खड़ा है, जिस पर देसी शराब लदी है. जब पुलिस वहां पहुंची तो उस पर सवार दो व्यक्ति में से एक भाग गया. दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया,
जिसकी पहचान पशरामपुर गांव निवासी दिनेश कुमार के रूप में की गयी है. फरार व्यक्ति की पहचान पशरामपुर गांव निवासी दीपक साहू के रूप में की गयी है. टेंपो से 200 एमएल की 340 पाउच देसी शराब बरामद की गयी. बरामद टेंपो भी पशरामपुर गांव निवासी राम लखन सिंह का है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दिनेश कुमार ने बताया कि शराब औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बेलपौथु से आती है.

Next Article

Exit mobile version