बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहा था घर, स्कॉर्पियो ने रौंदा
हालत गंभीर पीएमसीएच ने किया दिल्ली रेफर सिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कलेर (अरवल) : महेंदिया लाइन होटल के समीप शनिवार की अहले सुबह बच्चे को स्कूल छोड़कर आ रहे बाजार निवासी शंकर कुमार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया और करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया. इससे उसके सिर का […]
हालत गंभीर पीएमसीएच ने किया दिल्ली रेफर
सिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
कलेर (अरवल) : महेंदिया लाइन होटल के समीप शनिवार की अहले सुबह बच्चे को स्कूल छोड़कर आ रहे बाजार निवासी शंकर कुमार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया और करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया. इससे उसके सिर का पिछला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को पुलिस सदर अस्पताल ले गयी, जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि पीएमसीएच पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टरों ने घायल को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया.
परंतु घायल व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दिल्ली नहीं जा सका और पटना के ही एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इधर, घटना के बाद स्कॉर्पियोचालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि शंकर कुमार घर में अकेला कमाने वाला है और वह अपने गांव में छोटा-मोटा धंधा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. जख्मी के दो बेटे और एक बेटी है. इससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.