करेंट लगने से युवक की मौत
करपी (अरवल) : थाने के कुसरे निवासी महेश शर्मा की मौत मंगलवार को करेंट लगने से हो गयी. वह बिजली के मोटर से अपने खेत का पटवन कर रहा था तभी अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गया. गंभीर रूप से झुलसे महेश शर्मा को परिजन जहानाबाद स्थित एक निजी चिकित्सक के पास […]
करपी (अरवल) : थाने के कुसरे निवासी महेश शर्मा की मौत मंगलवार को करेंट लगने से हो गयी. वह बिजली के मोटर से अपने खेत का पटवन कर रहा था तभी अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गया. गंभीर रूप से झुलसे महेश शर्मा को परिजन जहानाबाद स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक क्षेत्र का जाना-माना डीजल पंप सेट का मिस्त्री था.