मकान गिरने से महिला की मौत

रतनी : परसबिगहा थाने की कसवां पंचायत के बदलुबिगहा गांव में मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कारू राईन का मकान अचानक भर-भराकर गिर गया. अचानक हुए हादसे में कारू राईन की 70 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी की मलबे में दबकर मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 3:19 AM

रतनी : परसबिगहा थाने की कसवां पंचायत के बदलुबिगहा गांव में मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कारू राईन का मकान अचानक भर-भराकर गिर गया. अचानक हुए हादसे में कारू राईन की 70 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी की मलबे में दबकर मौत हो गयी. घर में पति के अलावा एक पोती रहती है. पति धान की मोरी उखाड़ने खेत में गये हुए थे, जबकि 13 वर्षीया पोती ट्यूशन पढ़ने गयी थी. कारू राईन के पांच पुत्र हैं, जो अपने परिवार के साथ बाहर में काम करते हैं. वहीं, इस हादसे में एक लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति नष्ट हुई है. घटनास्थल पर पंचायत के मुखियापति प्रमोद कुमार पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version