11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक, दिये कई निर्देश

अरवल : बकरीद त्योहार पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक उमा शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से बैठक किया. बैठक में बताया गया कि अभी त्योहारों का मौसम है. फिलहाल बकरीद है. उसके बाद यह सिलसिला छठ तक चलता रहेगा बकरीद के अवसर पर 80 […]

अरवल : बकरीद त्योहार पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक उमा शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से बैठक किया. बैठक में बताया गया कि अभी त्योहारों का मौसम है. फिलहाल बकरीद है. उसके बाद यह सिलसिला छठ तक चलता रहेगा बकरीद के अवसर पर 80 स्थान पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है जो विधि -व्यवस्था संधारण के लिए कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त गुप्तचर विभाग के अलावे पंचायत सचिव रोजगार सेवक को भी सक्रिय रहने को कहा गया है.

इनसे सूचना प्राप्त कर उचित कार्रवाई करेंगे. बकरी ईद से पहले सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करेंगे. बकरीद के दिन थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ एक साथ गश्ती पर निकलेंगे. बकरीद के दिन सुबह से इंडोर स्टेडियम में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. नियंत्रण कक्ष में तैनात पदाधिकारी प्राप्त सूचना को उपलब्ध पंजी में दर्ज करेंगे और की गयी कार्रवाई से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत करायेंगे. साथ ही पंजी में भी दर्ज करेंगे जगह-जगह पर दंडाधिकारी शाम चार बजे तक खैरियत प्रतिवेदन दूरभाष से या विशेष दूत के माध्यम से नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध करायेंगे. बकरीद के दिन सुबह से आठ से नौ बजे तक नमाज अदा करने का समय है. इस मौके पर बीडीओ और थानाध्यक्ष चिह्नित जगह पर विशेष सतर्कता बरतें.

किसी घटना के पीछे अफवाह बहुत होता है इसका वर्तमान समय में फेसबुक व्हाट्सएप एक बड़ा माध्यम है. नजर रखेंगे कि इन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर नहीं हो जिससे माहौल विषाक्त हो. ऐसे पोस्ट करने वाले लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करें. इसके अतिरिक्त भी पिछले वर्ष दशहरा का अनुभव अच्छा नहीं रहा, इसलिए किसी भी पर्व को हल्का में नहीं लें. बैठक में विकास आयुक्त राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सभी बीडीओ, थाना अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें