अरवल : नगर में सफाई व्यवस्था की कमान संभालने वाला नगर पर्षद लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने में असफल है. एक फॉगिंग मशीन के सहारे नगर पर्षद अब तक नगर के एक भी वार्ड में दवा का छिड़काव नहीं करा सका. कारण है कि लगभग दो वर्ष पूर्व खरीदी गई फाॅगिंग मशीन पर घास-फूस उग आये हैं. नगर पर्षद के पास एक फॉगिंग मशीन है, जिससे दवा का छिड़काव कराने की बात नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बतायी जाती है लेकिन नगर के लोगों से दवा के छिड़काव के संबंध में पूछा गया तो सभी ने कहा कि अब तक नगर के किसी वार्ड में दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है.
वहीं नगर के व्यवसायियों ने भी बताया कि मुख्य सड़कों पर पिछले साल दवा का छिड़काव कराया गया था. इस वर्ष अब तक कहीं कोई छिड़काव नहीं कराया गया है. नगर पर्षद के पास वर्तमान में एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध है. उपयोग किये बिना यह फॉगिग मशीन नगर पर्षद की उपेक्षाओं का शिकार हो रही है और अतिथिशाला में खड़ी सड़ रही है. उस पर घास-फूस भी उग आयी है. वहीं केमिकल बर्बाद हो रहे हैं.