फल्गु नदी से अधेड़ की हत्या कर फेंका हुआ शव बरामद
घोसी : पुलिस ने फल्गु (भूतही) नदी से मंगलवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव से पूरब नदी किनारे झाड़ियों के बीच फंसे उक्त शव पर किसी राहगीर की नजर पड़ी, जिसके बाद गांव वालों ने नदी में शव होने की सूचना पुलिस को दी. हालांकि […]
घोसी : पुलिस ने फल्गु (भूतही) नदी से मंगलवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव से पूरब नदी किनारे झाड़ियों के बीच फंसे उक्त शव पर किसी राहगीर की नजर पड़ी, जिसके बाद गांव वालों ने नदी में शव होने की सूचना पुलिस को दी. हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त शव कई दिनों से झाड़ियों के बीच फंसा होगा. शव से बदबू आ रही थी. घोसी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचकर उक्त शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया.
थानेदार ने कहा कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव पूरी तरह नग्न अवस्था में पाया गया है. एक लाल रंग का गमछा पास ही रखा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मृतक के गर्दन एवं सीने पर चोट के निशान हैं, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त शख्स की हत्या कहीं और करके शव को नदी के बीच झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया होगा.