हंसराज बाग मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना

करपी (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के करपी-इमामगंज पथ पर हंसराज बाग मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में मंगा बिगहा निवासी 32 वर्षीय युवक रणविजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के 30 वर्षीय युवक सूबा लाल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे करपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 3:50 AM

करपी (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के करपी-इमामगंज पथ पर हंसराज बाग मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में मंगा बिगहा निवासी 32 वर्षीय युवक रणविजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के 30 वर्षीय युवक सूबा लाल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे करपी थाने के दारोगा सत्येंद्र सिंह ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमामगंज की ओर से मोपेड बाइक पर दोनों बैठकर तेजी से करपी की ओर आ रहे थे.

रणविजय यादव गाड़ी चला रहा था, जबकि सूबा लाल यादव पीछे बैठा था. गाड़ी इतनी तेज गति से आ रही थी कि मोड़ के निकट असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड़े ताड़ के पेड़ से सीधे टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि गाड़ी चला रहा युवक रणविजय ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version