13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने रालोसपा चीफ उपेंद्र कुशवाहा से की मुलाकात, तेज हुई सियासत

अरवल : बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक और बड़ी खबर आ रही है. लोकसभा चुनाव के लिये बिहार में राजग घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के फॉर्म्युले आने के कुछ ही घंटे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और […]

अरवल : बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक और बड़ी खबर आ रही है. लोकसभा चुनाव के लिये बिहार में राजग घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के फॉर्म्युले आने के कुछ ही घंटे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात अरवल के सर्किट हाउस में चल रही है. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात होने की बात सामने आयी है. दोनों नेताओं के बीच करीब आठ मिनट की वार्ता चली.

https://t.co/wJzTTDGFtX

ज्ञात हो कि संविधान बचाव न्याय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आज अरवल में था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव सर्किट हाउस पहुंचे थे. इसी बीच अपनी पार्टी के कार्य से उपेंद्र कुशवाहा भी अरवल पहुंचे थे और सर्किट हाउस में मौजूद थे. तेजस्वी यादव के सर्किट हाउस में पहुंचने के बाद भी उपेंद्र से मुलाकात की. दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो तेजस्वी का चिराग पासवान से भी फोन पर बातचीत हुई है. राजद पहले भी कह चुका है कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में असहज महसूस कर रहे हैं. वह महागठबंधन में आना चाहते हैं. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इच्छा के अनुसार एनडीए में सीट नहीं मिलने पर वह महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

इससे पहले आज कुछ ही देर पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी साथियों को भी सम्मानजनक जगह दी जायेगी. अगले दो तीन दिनों में सीटों की संख्या के बारे में घोषणा कर दी जायेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सभी घटक दलों का एक ही मत है. शाह ने कहा कि यह भी तय हुआ है कि बिहार में नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी पूरे अभियान को नेतृत्व प्रदान करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी हमारे साथी है और सभी एक साथ है. सीटों के बंटवारे में संख्या के बारे में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि एक बार सैद्धांतिक बातें तय हो जाने के बाद कौन किन किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस बारे में बिहार की पार्टी इकाई और नीतीश कुमार चर्चा करके चीजें तय कर लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें