अरवल : सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका

अरवल : सदर प्रखंड के अहियापुर के पास एनएच 139 पर हुई सड़क दुर्घटना में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह बाल-बाल बच गयीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह पटना से जहानाबाद जा रही थीं. वहां रानी लक्ष्मी बाई जयंती समारोह में भाग लेने जा रही थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 9:15 AM

अरवल : सदर प्रखंड के अहियापुर के पास एनएच 139 पर हुई सड़क दुर्घटना में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह बाल-बाल बच गयीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह पटना से जहानाबाद जा रही थीं. वहां रानी लक्ष्मी बाई जयंती समारोह में भाग लेने जा रही थीं. उनके साथ मोर्चा की प्रदेश महामंत्री निधि तिवारी और दरभंगा की जिलाध्यक्ष पूनम झा बैठी हुई थीं. अहले सुबह बालू लदे ट्रक ने गाड़ी में सामने से जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

गाड़ी में बैठे ड्राइवर सहित सभी लोग घायल हो गये, जिनमें ड्राइवर की हालत नाजुक बतायी जाती है. स्थानीय लोगों ने दूसरी गाड़ी से उन्हें पटना भेजा. उनके मोबाइल पर कॉल करने पर उनके निजी सचिव आदित्य पांडेय ने बताया कि सभी लोगों का इलाज हाईटेक इमरजेंसी अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version