अयोध्या में हर हाल में बनेगा राम मंदिर : अश्विनी चौबे
अरवल: हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार में औरंगाबाद जाने के क्रम में अरवल मेंबड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में हर हाल में राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर […]
अरवल: हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार में औरंगाबाद जाने के क्रम में अरवल मेंबड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में हर हाल में राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है. राम देश के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी अयोध्या मे राम मंदिर के फैसले पर अडिग है और यह कार्य होकर रहेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए लोकसभा की 40 सीटों पर छक्का लगाने का कार्य करेगा. बिहार की 40 सीटें एनडीए के खाते में आयेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य चल रहा है. किसान, मजदूर व देश के गरीबों के लिए जनकल्याण की सारी योजनाएं चल रही हैं. विश्व में पहला ऐसा देश भारत है जहां आयुष्मान योजना लागू कर गरीबों के इलाज की व्यवस्था की गयी. अब देश का कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव मे इलाज न करवा रहा हो यह संभव नहीं है. देश के प्रत्येक गरीब परिवारों को इलाज कराने के लिए पांच लाख रुपये की व्यवस्था सरकार की एक साहसिक व ऐतिहासिक कदम है.
अश्विनी चौबे ने कहा, सरकार के पैनल में शामिल हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र हेल्पडेस्क की व्यवस्था लागू की गयी है. सरकार की सारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री सतत कार्यरत हैं. पूरा देश आज नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को देख रहा है. देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में हमारी पहचान अजेय भारत के रूप में हो गयी है.
इससे पहले अरवल के शहीद भगत सिंह चौक पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का भव्य स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष कुमार की उपस्थिति मे नगर अध्यक्ष पंचम खत्री व कार्यकताओं द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमृत राज, युवा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार , अरवल विधान सभा के विस्तारक राघवेंद्र कुमार, शंकर सहनी सहित कई लोग सम्मिलित रहे.