अग्निपीड़ितों को नहीं मिल रहा लाभ

करपी (अरवल) : एक ओर सरकार के द्वारा आपदा राहत कोष के तहत अग्निकांड के पीड़ितों को तत्काल राहत देने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारी के खाते में लाखों रुपये बैंक की शोभा बढ़ा रही है. सात जनवरी, 13 को कोचहसा पंचायत की भुआपुर कॉलोनी में भीषण आग लगी थी. इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

करपी (अरवल) : एक ओर सरकार के द्वारा आपदा राहत कोष के तहत अग्निकांड के पीड़ितों को तत्काल राहत देने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारी के खाते में लाखों रुपये बैंक की शोभा बढ़ा रही है. सात जनवरी, 13 को कोचहसा पंचायत की भुआपुर कॉलोनी में भीषण आग लगी थी.

इस घटना में महादलित बाबू लाल रविदास की मौत हो गयी. वहीं, इस भीषण अग्निकांड में अजय रविदास, सुदर्शन रविदास, देवनाथ रविदास की मिट्टी-फू स के बने मकान में रखा सारा कपड़ा, ,खाद्यान्न समेत अन्य सामान जल गया. अग्निपीड़ित लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा हम गरीबों को कुछ नहीं मिल सका है. हम महादलित मजदूरी कर किसी तरह मिट्टी फूस के घर बना कर रह रहे थे.

अचानक रात्रि में भीषण अग्निकांड में परिवार के एक सदस्य बाबू लाल रविदास की मौत हो गयी. पंचायत के कर्मचारियों समेत प्रखंड का चक्कर लगाते-लगाते थक गये. लेकिन अभी तक राहत सामग्री नहीं मिल सकी. महादलित नेता योगेंद्र मांझी, अरुण रजक, गनौरी रविदास समेत अन्य लोगों ने तत्काल राहत की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version