कुर्था में पिकअप से कुचल कर मौत

कुर्था (अरवल) : कुर्था थाने के तकेया गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने शव को गांव के पास रख कर सड़क को जाम कर दिया. वे मुआवजा और कुर्था पीएचसी में अनुभवी डॉक्टर की पदस्थापना की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना पाते ही कुर्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

कुर्था (अरवल) : कुर्था थाने के तकेया गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने शव को गांव के पास रख कर सड़क को जाम कर दिया. वे मुआवजा और कुर्था पीएचसी में अनुभवी डॉक्टर की पदस्थापना की मांग कर रहे थे.

इसकी सूचना पाते ही कुर्था के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व बीडीओ उषा कुमारी ने वहां पहुंच कर आक्रोशितों को समझा-बुझा कर लगभग दो घंटे के बाद जाम हटाया.
रामव्रत यादव कुर्था प्रखंड के मंगलाहाट मेले में जानवर बेचने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने धक्के मार दिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को कुर्था हॉस्पिटल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बीडीओ ने मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक, मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन व दुर्घटना बीमा के तहत 1 लाख रुपये व आपदा प्रबंधन के तहत इंदिरा आवास देने की घोषणा की, वहीं मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत 1500 रुपये की राशि दी गयी.

लगभग दो घंटों के बाद यातायात बहाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई.

* आक्रोशितों ने जाम की सड़क

Next Article

Exit mobile version